अगर आप एक blogger है तो आप को free seo audit tools list के बारेमें ज़रूर जानना चाहिए। क्यूंकी एक blog के लिए seo सबसे ज़्यादा important है। और blog का seo check करने के लिए बोहुत सारी tools उपलब्ध है। नीचे मेने बोहुत सारी free seo audit tools list दिया है। जिससे इस्तेमाल करके आप अपना blog का seo score पता कर सकते हैं।
SEO Audit क्या है?
Seo audit यानि की हम जो भी seo settings करते हैं आपने blog पे वो ठीक से काम कर रहा है या नेही, और हमारा blog का seo score क्या है? Blog में कहाँ पे seo गड़बड़ है ये सब जानने के लिए हम को seo audit करना पड़ता है।
एक तरहा से हम हमारे blog को full check up करना पड़ता है। अब इसके लिए हमको seo audit tools की ज़रूरत पड़ती है। seo audit करना बोहुत ही आसान है। हम को सिर्फ आपना blog url को seo audit tools site में डाल के scan करना है।
उसके बाद ये tools पूरा blog को scan करता है और फिर हम को result दिखाता है। इससे हम को पता चल जाता है की कोनसे page या कौनसे url पे seo error है।
ये tools के माध्यम से आप को ये पता चल जाता है की आप की blog की Google ranking क्या है और alexa ranking क्या है बगेरे। 1 week में कम से कम 1,2 बार blog का seo audit ज़रूर करना चाहिए। क्यूंकी अगर आप audit नेही करेंगे तो आप के blog का health और score आप को पता नेही चलेगा जिसके बजेसे आप को blog google में rank नेही करेगा। तो हमेसा ध्यान रखे की blog का seo audit ज़रूर करें।
Free SEO Audit Tools List
यहांपे मे आप को येसे websites और tools के बारेमें बताऊंगा जिसके मदत से आप बोहुत ही आसानी से seo audit कर पाएंगे।
GT Metrix
Friends ये सबसे popular site है seo check करने के लिए और ये free है। इसमे आप को बस आप का site url को paste करके test now पर click कर देना है। उसके बाद result आ जाएगा। इसमे आप को एक performance score और page details result मिलता है।
Page details: – इसमे blog का loading speed कितना second है पता चल जाता है। total blog का size कितना है और कितना request आप के server पर जाता है बगेरे सब पता चल जाता है।
Performance score: – इसमे एक page speed score और YSlow score मिलता है। ये सबसे बढ़िया feature है जिसमे आप के blog का हर एक seo related problem और उसको fix कैसे करे सब दिखाता है।
ये site आप को recommendation भी देता है like आप को कौनसी कौनसी चिजे fix करना पड़ेगा ताकि better seo और blog loading speed मिल सके।
दोस्तों इसमे और एक कमाल की feature है जिसका नाम है waterfall। अगर आप का blog slow loading हो रहा है तो आप ये waterfall में check कर सकते हैं की कौनसा page, code या कौनसा image load होनेमे time लगा रहा है।
तो आप को पूरी details मे एक chat मिल जाता है और आप उसको optimize कर सकते हैं।
Also Read: –
- Best Free SEO Plugin For WordPress
- Best Free Premium SEO Friendly Blogger Templates
- SEO Kaise Kare Step By Step
- SEO Kya Hai? SEO Ka Full Form
Pingdom
ये दूसरा सबसे best और free seo audit tool है। इसमे आप को बोहुत सारी server मिल जाते हैं जहासे आप request send करके आप ने blog को scan कर सकते हो। इसमे आप को performance grade, load time, page size जेसी अन्य बोहुत सारी जानकारी मिल जाती है।
Page performance को कैसे improve करना है ये suggestion देता है। इसमे एक content size का feature मिलता है। जिसमे आप को ये पता चलता है की आप के blog में script, image, fonts, html, css बगेरे का कितना size है।
Page Speed Insights
ये tools सभी blogger इस्तेमाल करते है और ये free भी है। ये free seo audit tool Google के तरफ से है, यानिकी ये एक Google का product है। इसमे एक बोहुत ही unique feature है। जिसके मदत से आप को ये पता चलता है की आप की blog pc और mobile में कैसी performance देती है।
इसमे Google के तरफ से desktop और mobile version के लिए एक score मिलता है। इसमे आप को 4 category result मिलता है। जिसको आप fix करके blog का seo improve कर सकते हैं।
Lab data: – इसमे आप को speed index, first CPU idle, time to interactive जेसी data show करता है। ये basically जब कोई new user आप के site पर visit करता है तो आप का server कितने time पर respond करता है, कितना तेजी से data को read करके users को send करता है ये सब आप जान सकते हैं।
Opportunities: – ये option आप के blog की speed की बारेमें बताता है। और आप की blog speed कैसे improve होगी suggestion भी देता है। और कहाँ कहाँ error है ये भी show करता है।
Diagnostics: – ये data आपके overly site का error और उसको fix कैसे करे ये बताता है। इसमे पूरे page layout और किस किस url में optimization की ज़रूरत है ये बता देता है।
Passed audits: – इस result में आप को ये पता लगता है की आप की blog मे क्या क्या चीज़ सही तरीके से well optimize है।
Woorank
Blog का health checkup के लिए ये site बहतरीन है। इसमे आप को बोहुत सारे detail मिल जाते हैं। इसमे आप को काफी सारी in depth details category tab मे देखने को मिलता है।
SEO: – ये section आप को seo के error के बारेमें बताता है जेसेकी title tag, meta description, Google snippet preview, broken link, sitemap जेसी अन्य कई सारे चिजे।
Mobile: – इस tab में mobile visit, mobile rendering और AMP के error के बारेमें बताता है।
Usability: – favicon, custom 404 page, domain availability और email privacy जेसी चिजे दिखाता है।
Technologies: – यहांपे आप को blog के backend के technologies बताता है जेसेकी CDN, advertising network, CMS, programing language, font script, analytic, ssl secure इत्यादि के बारेमें।
Backlinks: – ये बोहुत ही helpful है। इसमे आप को ये पता लगता है की आप की backlink कितना है। backlink का score good है या bad, referring domain कितने है, backlink का quality क्या है।
Social: – आप के blog में कौन से social media add है उनके follower’s कितना है, share कितना है ये सब बताता है।
Visitors: – आप की blog की traffic और session के बारेमें बताता है। इसमे blog traffic rank भी दिखाता है।
Spyfu
ये seo audit tool भी बोहुत ही खास और free तो use है। इसमे आप को blog के बारेमें बोहुत सारी जानकारी मिल जाता है। जेसेकी organic search, paid search, organic competitor, top keyword, organic ranking history और backlinks इत्यादि के बारेमें।
Conclusion
तो मेने जितना भी seo audit tools list बताया है उसे ज़रूर इस्तेमाल करें। अगर आप चाहते हैं आप के blog की seo ranking आछि हो तो ये सब tools को ज़रूर use करें।
धन्यबाद