अगर आप Blogger या website developer है तो आपके लिए Best hosting choose करना अत्यंत अबस्यक है। एक website को fast चलना और ranking के लिए आपको चाहिए एक best web hosting। Hostinger एक जाना माना Hosting service provider है। तो क्या आपको Hostinger का होस्टिंग लेनी चाहिए या नेही? चलिए जानते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट मे, मेने अपना Experience Share किया है। क्यूँ की मेरे बोहुत से website Hostinger पर Hosted है। मेने 4 शाल से ज्यादा हो गया Hostinger को इस्तेमाल करते हुये। येसा बिलकुल भी नेही है की Hostinger मे सब कुछ आछा है। इसमे अच्छाई बुराई दोनों मोजूद है। चलिये जानते हैं।
Click Below To Buy With EXTRA Discount and Bonuses
Hostinger India मे इतना Popular क्यूँ है?
Hostinger कंपनी 2004 से है। ये पहले free मे WordPress hosting दिया करता था। लेकिन धीरे धीरे New Features add किया और paid plans launch किए। पहले के time मे कुछ गिने चुने poplar Hosting service provider थे जेसे की: GoDaddy, Bluehost, HostGator, Hostinger.
लेकिन धीरे धीरे ये सारे company ने अपना plan price increase कर दिया जबकि Hostinger ने Plans को affordable price रखा। अन्य सारे company ने Price के हिसाब से आपको Features उतना ज्यादा मिलता नेही था। लेकिन Hostinger ने LiteSpeed Web Server Technology के साथ कम price मे service देने लगा। इसका सबसे सस्ता प्लान है ₹ 69.00 /mo.
LiteSpeed Web Server मे website काफी fast performance मिलता है। जिसके बजेसे इस Hosting company को धीरे धीरे सब इस्तेमाल करने लगे। India मे लगभग सारे Blogging community Hostinger को prompt करने लगे। जिसके बजेसे ये Company भारत मे बोहुत ज्यादा popular हो गया।
Hostinger का Plan और Features दूसरे web hosting company के मुताबिक काफी सस्ता और आछा है। जिस price मे hostinger जो features देता है वो अन्य किसी भी company मे आपको नेही मिलेगी।
Hostinger का Web Hosting Package क्या है?
Hostinger मे सभी तरहा के website के लिए Plans मोजूद है। चाहे छोटा हो या बड़ा website सबके लिए अलग अलग plans मोजूद है। अगर आप एक New blogger है या आप client के लिए एक website बना रहे हैं जिसमे ज्यादा Traffic नेही आने वाला तो आप Shared Hosting Plan ले सकते हैं। अगर आपका website बड़ा है तो आप Cloud या VPS Hosting ले सकते हैं।
- Shared Hosting
- Cloud Hosting
- VPS Hosting
Shared Hosting का Plan और Features
अगर आप Blogging मे beginner है या client के लिए एक छोटा सा website जिसमे कम visitors आने वाले हैं तो आप Shared web hosting plan को ले सकते हैं। ये Small to Medium वाले website के लिए सही है। इसमे आपको 3 plan देखने को मिल जाएगी।
- Single
- Premium
- Business
1: Shared Single Plan
इसका Price ₹ 69.00 /mo है। इसमे आप 1 website add कर सकते हैं। इस Plan मे आपको FREE Domain नेही मिलता है। इसके अलबा आप इसमे बोहुत सारे Features पाएंगे जेसे की:
- 1 website
- 50 GB SSD Storage
- Weekly Backup
- 1 Email Account
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Free SSL
इसके अलबा और कई सारे Features है आप Hostinger की website पे जाके देख सकते हैं।
2: Shared Premium Plan
इस plan का price ₹ 129.00 /mo है। इसमे आप 100 website यानि 100 domain add कर सकते हो। अगर आपका website traffic 10k से 1lakh per month है तो आप ये वाला plan ले सकते हैं। इसमे आपको FREE DOMAIN मिल जाएगा।
- 100 website
- 100 GB SSD Storage
- FREE Domain
- Weekly Backup
- 1 Email Account
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Free SSL
3: Shared Business Plan
इस plan का price ₹ 249.00 /mo है। इसमे आपको ज्यादा power और features मिलता है। इसमे आपको 5x performance ज्यादा मिलता है। अगर आपका website traffic more than 1lakh है तो ये वाला प्लान आपके लिए सही है।
- 100 website
- 5x Increased Performance
- 200 GB NVMe Storage
- Daily Backup
- Unlimited SSL, Bandwidth
- FREE Domain, CDN
Check More On Hostinger
Cloud Hosting का Plan और Features
Shared hosting के बाद Cloud hosting मे ज्यादा performance और features मिल जाता है। ये Plan large website के लिए सही है। अगर आपका traffic 2 3 lakh से ज्यादा है तो आपको cloud host इस्तेमाल करना चाहिए। इस मे भी 3 plan मोजूद है।
- Cloud Startup
- Cloud Professional
- Cloud Enterprise
1: Cloud Startup Plan
इसका price ₹ 699.00 /mo है। अगर आपका बड़ा website है या eCommerce साइट है तो आप ये plan इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आपको जबर्दस्त features मिलता है।
- 300 website
- 200 GB NVMe Storage
- 3 GB RAM
- 2 CPU Cores
- Free Domain
- Dedicated IP Address
2: Cloud Professional Plan
अगर आपका website 6 7 लाख है तो आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका price ₹ 999.00 /mo है। इसमे आपको Processor और RAM ज्यादा मिलता है। जिसे आपका High traffic वाला site crash नेही होता।
- 300 website
- 250 GB NVMe Storage
- 6 GB RAM
- 4 CPU Cores
- Dedicated IP
- FREE Domain, SSL, CDN, Bandwidth
3: Cloud Enterprise
अगर आपका site का traffic Millions मे है तो आप ये वाला plan ले सकते हैं। इसमे आपको जबर्दस्त features मिलता है। ये वाला plan बड़े बड़े Blogger और website owners इस्तेमाल करते हैं।
- 300 website
- 300 GB NVMe Storage
- 12 GB RAM
- 6 CPU Cores
- Dedicated IP
- FREE SSL, CDN, Domain, Bandwidth
VPS Hosting का Plan और Features
अगर आपका एक Organization है या आप बोहुत सारे clients की website को hosting करना चाहते हैं तो आप VPS प्लान ले सकते हैं। VPS प्लान बोहुत ही ज्यादा महंगा होता है। Virtual Private Server (VPS) को इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा technical knowledge की ज़रूरत होता है। इस plan मे आपको एक RAW server दिया जाता है। इसमे आपको सारा setup configure करना पड़ता है। Normal blogger या website owners के लिए ये plan नेही है। अगर आपका website traffic बोहुत ही ज्यादा है मतलब millions मे traffic है तो फिर आपको VPS लेना चाहिए।
Hostinger मे VPS मे 4 प्लान है।
- KVM 1
- KVM 2
- KVM 4
- KVM 8
1: VPS KVM 1 Plan
इस प्लान का price ₹ 449.00 /mo है। इस वाले प्लान मे आपको 1vCPU के साथ 4GB RAM मिल जाता है। जो की लाख लाख ट्रेफिक को handle कर सकता है। इसके अलबा इसमे बोहुत सारे features है।
- 1 vCPU Core
- 4 GB RAM
- 50 GB NVMe Disk
- 1 TB Bandwidth
- Full Root Access
- Dedicated IP
2: VPS KVM 2 Plan
8GB Ram और 2 vCPU बोहुत ही powerful है। ये वाला plan VPS plan का most popular plan है जिसका price ₹ 649.00 /mo है। और affordable है।
- 2 vCPU Cores
- 8 GB RAM
- 100 GB NVMe Disk Space
- 2 TB Bandwidth
- Full Root Access
- Dedicated IP
3: VPS KVM 4 Plan
ये वाला plan थोड़ा महँगा है, इसका price ₹ 949.00 /mo है। बोहुत सारे बड़े बड़े Blogger VPS plan इस्तेमाल करते हैं। ताकि millions traffic वाले website down ना जाए।
- 4 vCPU Cores
- 16 GB RAM
- 200 GB NVMe Disk Space
- 4 TB Bandwidth
- Dedicated IP
- Full Root Access
4: VPS KVM 8 Plan
ये वाला plan सबसे powerful है। इस प्लान का प्राइस 1,699.00 /mo है। ज़्यादातर Organization वाले ये प्लान इस्तेमाल इस्तेमाल करते हैं।
- 8 vCPU Cores
- 32 GB RAM
- 400 GB NVMe Storage
- 8 TB Bandwidth
- Dedicated IP
- Full Root Access
Hostinger Web Hosting क्यूँ लेनी चाहिए: Hostinger Features
Hostinger मे बोहुत सारे advance features low budget मे मिल जाता है जोकि अन्य company मे नेही मिलता। Hostinger का web hosting आपको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए क्यूँ की India मे अभी होस्टिंगर बोहुत ही आछा सर्विस देता है।
अगर आप एक beginner blogger हो तो आप आप केबल 69 rupees मे यहाँ से hosting ले सकते हैं। मेरे ज़्यादातर website Hostinger मे ही hosted है। और पिछले 4 सालों से मुझे आज तक कोई भी technical problem नेही आया। तो चलिये देख लेते हैं की Hostinger का features क्या है।
1: 24/7 Customer Support
Hostinger का support team काफी friendly behave करते हैं। 24/7 support team को आप Live Chat और Email के जरिये contact कर सकते हैं। अभी तक India के लिए call support नेही है। लेकिन Live Chat मे आप सारे problem solve कर सकते हैं। Technical Issue से लेके Billing तक सारे issue ये solve कर देते हैं। अगर आपका website मे कुछ technical problem होता है तो भी ये लोग आपको support करते हैं। WordPress और hosting से related सारे problem का solution ये कर देते हैं।
2: Free Website Migration
अगर आपका website किसी दूसरे company मे hosted है तो उसको Hostinger पे transfer करने के लिए technical knowledge की ज़रूरत होती है। अगर आप को नेही पता है की website को migrate कैसे करते हैं तो आप direct hostinger support से बात कर सकते हैं। Hostinger support team आपका website migration बिलकुल free मे कर देंगे। जबकि दूसरे web hosting वाले migration के लिए extra charges लेते हैं।
3: Server Speed
अगर आपका web hosting server fast नेही होगा तो आपका website slow खुलेगा। जिसके बजेसे आपका website Google पर Rank करने मे दिकत होता है। Hostinger का Server काफी fast है क्यूँ की ये LightSpeed Web Server Technology का इस्तेमाल करते हैं। Hostinger server काफी स्पीड है ये LSWS+LSCache का इस्तेमाल करते हैं। इस Technology के बजेसे website का loading speed काफी बढ़ जाती है। Hostinger मे Object Cache option भी है जिसके बजेसे WordPress site काफी तेज़ी से खुलता है।
4: No Code Website Builder
दोस्तों ये Hostinger का एक नया AI Feature है। अगर आपको website design करना नेही आता तो आप इस AI के मदत से कुछ ही command देके एक बढ़िया website बना सकते हैं। इस AI website builder मे आप Drag & Drop करने design कर सकते हैं। इसमे आपको 150+ templates मिल जाता है और AI copy writing भी कर सकते हैं। AI SEO tools के मदत से आप बेहतरीन एसईओ भी कर सकते हैं।
5: Security
एक Hosting Server का security तगड़ा होना चाहिए नेहितों आपका website आसानी से hack हो सकता है। आज कल competitor जानबूच कर DDoS attack करते हैं और WordPress website मे Malware inject कर देते हैं। लेकिन अगर आपका site Hostinger मे है तो आपको डरने का ज़रूरत नेही है। क्यूंकी इसमे आपको DDoS protection मिल जाता है। इसमे Firewall, Cloudflare nameserver, Malware scanner और FREE domain WHOIS privacy protection मिल जाती है।
6: Data Center
Data center यानि server location एक बोहुत important factor है किसी भी Website SEO के लिए। Hosting लेते वक़्त आपको अपना server location select करना पड़ता है। मान लीजिये की अगर मे एक website को India मे rank करवाना चाहता हूँ तो मे India Location Server लेना पसंद करूंगा। Hostinger का बोहुत सारे location पे Server है जेसे की: USA, United Kingdom, France, India, Singapore, Brazil, Lithuania, and the Netherlands. आप चाहे तो आप अपना server location महीने मे 1 बार change भी कर सकते हैं।
7: Other Technical Details
Hostinger मे आपको काफी ज्यादा आछा server और configuration मिल जाता है। इसके आलाबा आपको बोहुत सारे features मिलता है जो की आपको ज़रूर जानलेना चाहिए जेसे की: ज्यादा Inodes, ज्यादा subdomain, GIT access, Multiple PHP Version, SSH access, Unlimited database, DNS management, Unlimited FTP accounts, Cache manager, Unlimited Cronjobs इत्यादि।
8: Money Back Guarantee
मुझे ये सबसे ज्यादा पसंद है। अगर आपको इन का service ठीक नेही लगा तो आप 30 days के अंदर अपना पैसा वापस ले सकते हैं। आपको बस इन का support से contact करना पड़ेगा और उनको money back के लिए request करना पड़ेगा। आपका पैसा without any problem के refund कर दिया जाएगा।
9: Control Panel (H-Pannel)
Hostinger मे आपको H panel मिल जाता है। जेसे की दूसरे कई सारे company मे आपको C Panel दिया जाता है। ये आपके hosting का control panel होता है जहा से आप सब कुछ manage कर सकते है जेसे की: WordPress install, cloudflare setup, professional email setup, website file manger, database control और भी कई सारे चीजें।
10: Service Quality
Overall इन का जो service है मुझे काफी आछा लगा। Support से लेके Technical configuration तक ये काफी आछा service देते हैं। अगर हम बात करे Price के हिसाब से तो इस price range मे ये configure काफी बढ़िया है। इन का support team भी काफी आछि है। काफी user friendly control panel है आप आसानी से सब कुछ manage कर सकते हैं।
Beginner के लिए Hostinger का कौनसा Hosting Plan लेनी चाहिए?
दोस्तों अगर आप blogging करना चाहते हैं या WordPress मे website बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सही Plan choose करना बोहुत ही ज़रूरी है। ज़्यादातर लोग सस्ता plan ले लेते हैं और बाद मे उनको काफी परेसानी अति है। अगर आप किसी client या खुद का website बनाना चाहते हैं और 1 से ज्यादा website host करना चाहते हैं तो मे आपको Recommend करूंगा की आप Hostinger का Shared Premium Plan ले सकते हैं जिसका price ₹ 129.00 /mo है।
इसमे आप 100 websites add कर सकते हैं और ये आछा खासा traffic भी handle कर सकते है। इसमे आपको FREE Domain के साथ Unlimited FREE SSL भी मिल जाएगा। अगर आप थोड़ा seriously काम करना चाहते हैं तो आप इसको 48/ month के लिए buy कर लीजिये जिसे की आप का Renewal price बच जाएगा और plan भी सस्ता मे मिल जाएगा।
Hostinger Web Hostinge Buy करने के लिए नीचे Link पे Click करके buy कर सकते हैं। अगर आप हमारे Link से buy करते हैं तो आपको Coupon Code, EXTRA Discount मिल जाएगा और हम आपको कुछ Guides free मे देंगे जो की आपके website मे बोहुत ही काम आयेगा।
ये Premium Guides Clam करने के लिए आप अपना Invoice हमको mail कर सकते हैं और हम verify के बाद आपको Gift send कर देंगे।
E-Mail ID- [email protected]
Get EXTRA Discount Click Below Link and Use Below Coupon Code
Use This Hostinger Coupon Code For Exclusive Discount of 7% = DISCOUNT7
Hostinger से Hostinge कैसे खरीदे?
बोहुत ही आसानी से आप Hostinger से product बाइ कर सकते हैं। सबसे पहेले ऊपर दिये गए Hostinger Buy Link पे click करे। इसके बाद आपको Hostinger का Home page पर hosting plan मिल जाएगा। आपको एक plan chose करके add to cart करके payment कर सकते हैं। payment मे आप UPI, Debit, Credit Card, Paytm, Paypal, Gpay का इस्तेमाल कर सकते हैं।
याद रहे की आप हमारा दिया हुआ Coupon Code इस्तेमाल करे ताकि आपको Extra discount मिल जाए।
Hostinger Hosting लेने का नुकसान क्या है?
हर एक web hosting company मे कुछ ना कुछ आछाई और बुराई होती है। वेसे तो Hostinger मे इतना कुछ बुराई नेही है फिर भी मुझे जो थोड़ी कमी लगी मे आपको यहापे बता देता हूँ।
1- सबसे पहला मुझे एक कमी लगी की Call Support facility नेही है। बोहुत सारे customer है जो chat करना पसंद नेही करते हैं। वो direct call करके solution लेना चाहते हैं। लेकिन Hostinger मे अभी तक India के लिए Call Support नेही है।
2- Hostinger मे Hindi Language Support नेही है। आपको English मे बात करना पड़ेगा। अगर आपको English नेही आती तो आपके लिए थोडसा मुसकिल हो सकता है।
3- कभी कभी इन का chat support थोड़ा देरी पर response करते हैं 15 30 minute के बाद। ज़्यादातर समय तो ये 10 minutes मे replay दे देते हैं लेकिन कभी कभी time लग जाता है।
4- Hostinger के हर एक plan मे जो website add limit लिखा है की आप 100, 200, 300 website add कर सकते हो वो actually आधा सच है। अगर आप इस चीज की देख कर buy कर रहे हो तो थोड़ा सच्चाई जान लीजिये। actually आप इतने सारे website add नेही कर सकते। Practically technically ये थोड़ा possible नेही है। क्यूँ की अगर सारे website मे traffic आयेगा तो आपका hosting down हो जाएगा। तो आप लगभग 5 से 10 website add करके चला सकते हो।
बाकी इनके अलाबा Hostinger मे येसा कोई major कामिया नेही है।
Conclusion
No doubt की Hostinger एक बोहुत ही आछा affordable hosting provider है। चाहे आप beginner या Expert हो Hostinger मे आपको Plans मिल जाएगा। Beginner के लिए shared plans काफी बढ़िया है। आप ले सकते हो। मे बोहुत दिनो से Hostinger इस्तेमाल कर रहा हूँ और आज तक मुझे कोई भी असुबिधा नेही हुयी और अगर WordPress related कोई problem होता है तो मे customer support से बात करके problem solve कर देता हूँ।