Computer में Screenshot कैसे लें [3 Best Shortcut तरीके]

क्या आपको नेही पता के Computer मे Screenshot कैसे लें? तो आज की इस लेख मैं हम आपको बताएँगे की computer मैं screenshot कैसे लेते हैं। Computer या Laptop में screenshot लेने का तरीका बेहद ही आसान है। नीचे हम ने इसके बारेमें पूरी जानकारी दिया है।

क्या Computer में Screenshot लें सकते हैं?

हाँ जरूर, आप अपने computer मैं screenshot ले सकते है। चाहे वो computer की shortcut key इस्त्माल करके हो या snipping tool इस्त्माल करके या और कोई third party app इस्त्माल करके आप screenshot ले सकते हो।

भिन्न windows के लिए अलग अलग shortcut key है। जेसे की “windows key + print screen” और “windows key + shift + s” एसे ही shortcut key इस्त्माल कर सकते हो। या आप PicPick Software इस्त्माल कर सकते हो। नीचे आपको पूरी details इन तीन चीजों का दिया गया है। आराम से पढे और अपने pc और laptop मैं screenshot ले।

इसे भी पढ़ें –

Laptop और PC में Screenshot लेने के 3 तरीके

नीचे हमने कुछ best तरीका बताया है PC और laptop मे screenshot लेने के लिए। आप इसको इस्तेमाल करे।

1- Shortcut Key के जरिये

आपको तो पता है Shortcut हर चीज़ का होता है। पर windows version अलग अलग है। जेसे की कुछ नए windows जेसे की window 10 और 11 के लिए अगर आपको screenshot लेना पड़े आपको ‘windows logo key + print screen’ एक साथ click करे। आपको एक rectangle shape crop size आयेगा। आपको जो shape मैं screenshot लेना है आप खुद customize करे। इसके अलाबा आप खाली “Print Screen” की को दबा कर screenshot लेने के बाद उसको MS Paint मे Paste करके Image मे Save कर सकते हैं। ये सारा Steps Laptop मे भी काम करेगा।

अगर आपका laptop है तो आप ‘Fn + window logo key + space bar’ इस्तमाल कर सकते है screenshot के लिए। इसके अलाबा आप ‘windows logo key + shift + s’ भी use कर सकते हो।

printscreen

2- Snipping Tool के जरिये

Screenshot ले ने की बोहोत तरीके है उन मैं से snipping tool अन्यतम है। अपने start button पे जाके snipping tool search करे। उसके बाद snipping tool के ऊपर click करे। click करने के बाद एक ‘+’ pointer आपको दिखाई देगा। Mouse पे left click करके drag करे वो pointer को, और कितना area आपको चाहिए mark करे और ऊपर save करे। screenshot लेने के बाद photo आपके library मैं jpg के format मैं save हो जाएगा।

Windows-Snipping-Tool

3- 3rd Party Software के जरिये

आप चाहे तो third party app के जरिये से screenshot ले सकते है। PicPick software आपको screenshot लेने मैं मदद करेगा ये एक Free software है। अपने pc और laptop मैं इस software को install करे। उसके बाद picpick app open करके screen capture पे click करे। आपको ये दिखाएगा की आप कहाँ से screenshot लेना चाहते हो। आप अपना size choose करे और okay पे click करे।

picpike-interface

Conclusion

तो ये था computer मैं केसे screenshot ले उसके तरीके। अगर आपको screenshot लेने मैं कोई तकलीफ हो रहा है तो नीचे comment करे हम आपके पूरा मदद कारेंगे। एसे ही computer related tips के लिए हमारे blog को follow करे।

धन्यबाद।

Leave a Comment