Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें 2023

आज की इस post में, हम जानेंगे की Computer Me Hindi Typing Kaise Kare और computer me english se hindi typing kaise kare ताकि आप को हिन्दी type करने में आसानी हो। दोस्तों मे भी ये मेरा blog हिन्दी में ही लिख ता हूँ। तो मे कैसे English keyboard से हिन्दी लिखता हूँ वो भी आपको बताऊंगा।

सबसे पहले आप सभी को स्वागत करता हूँ हमारे इस blog पर। येसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे blog पर आते रहिए।

तो दोस्तों आज मे आप को कुछ तरीके बताऊंगा जिससे की आप बड़े ही आराम से कम्प्युटर में हिन्दी टाइप कर सकते हैं। computer मे हिन्दी type करने के लिए बोहुत सारे तरीके है लेकिन मे आप को सबसे आसान तरीका बताऊंगा।

क्या आप को पता है : Pocket Computer Kya Hai Hindi Me

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

देखिये दोस्तों कम्प्युटर में हिन्दी typing के लिए हम 2 तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Online Hindi Typing
  2. Offline Hindi Typing

1. Online Hindi Typing

दोस्तों online यानि आप को internet की ज़रूरत पड़ेगी। यानि अगर आप हिन्दी typing करना चाहते हैं तो आप के पास internet होना चाहिए। तभी आप किसी एक browser का इस्तेमाल करके online hindi typing कर सकते हो।

Online में बोहुत सारा websites है जहपे आप हिन्दी typing कर सकते हो। आप को बस उन website पे जाना है और वाहा पर आप अपने English keyboard में type करेंगे तो वो automatically हिन्दी में convert हो जाएगा।

Internet में येसे बोहुत सारे websites है जहपे आप हिन्दी typing कर सकते हो। लेकिन उन सब में मुझे सबसे best लगता है Google Translate। वेसे और भी कई सारे sites है जेसे की:

2. Offline Hindi Typing

दोस्तों ये सबसे आछा तरीका है किसी भी computer में हिन्दी type करने का। मे आप को ये offline typing करने का ही recommend करता हूँ। क्यूँ की इसमे आप को बोहुत सारी सुबिधा मिलेगी और इसमे आप को internet की ज़रूरत भी नेही पड़ेगी। आप बिना internet के भी हिन्दी typing कर सकते हो।

दोस्तों offline हिन्दी typing के लिए बस आप को एक छोटा सा software आप के computer में install करना पड़ेगा। और install करने के बाद आप बड़े ही आराम से बिना online के English keyboard में हिन्दी typing कर सकते हैं। मे भी खुद येसे ही offline software का इस्तेमाल करके हिन्दी typing करता हूँ।

वेसे तो internet में बोहुत सारा हिन्दी typing software उपलब्ध है लेकिन मे आप को सबसे आछा software के बारेमें बताऊंगा।

क्या आप को पता है : Computer Ko Hindi Mein Kya Kehte Hain?

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड कैसे करे

सबसे पहले आप नीचे दिये गए लिंक पे क्लिक करके हिन्दी keyboard software को download कर लीजिये। इस input tool के जरिये आप बोहुत सारे भाषाओं में भी type कर सकते हैं। आप को जो भाषा चाहिए आप उसी भाषा को download कर सकते हैं।

Microsoft I​ndic Language Input Tool

इस software को install करना बोहुत ही आसान है। आगर आप को install करने में कोई असुबिधा हो रही है तो आप नीचे दिये गए video में step by step process को देख सकते हैं।

Computer Me MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare

जेसे की हम social media पे chart करते हैं hinglish में तो आप को वेसे type करना है और वो MS Word पर automatically हिन्दी में change हो जाएगा।

Example -: namaskar – नमस्कार, doston – दोस्तों, zaroorat – ज़रूरत, agar – अगर

hindi typing kaise kare ms word mein

दोस्तों ms word में हिन्दी typing करना बोहुत ही आसान है। मे भी ms word का इस्तेमाल करता हूँ हिन्दी type के लिए। Microsoft Indic Language Input Tool software के मदत से आप बड़े ही आसानी से computer me english se hindi typing कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मे ऊमीद करता हूँ की ये जानकारी आप को ज़रूर मदत करेगी। और हिन्दी typing के लिए आप offline यानि Microsoft Indic Language Input Tool का ही इस्तेमाल करे।

अगर आप को ये जानकारी आछी लगी है तो इस post को ज़रूर share कीजिये।

Leave a Comment