दोस्तों आज की इस लेख मे हम बात करेंगे की हम Laptop Desktop Me video call kaise kare। चाहे वो laptop हो या desktop या फिर mobile में। क्यूंकी हर एक device में अलग अलग तरीके से video call होता है।
अगर मे बात करू 2016 की पहले का तो उस समय में video call इतना popular नेही था। क्यूँ की उस समय में india में जो internet service था वो इतना speed नेही था और data बोहुत ही महंगा था। और video calling के लिए एक आछि speed internet connection चाहिए।
लेकिन जब Jio india market में आया तब telecom sector में हँगामा मच गेया। क्यूंकी jio ने सुरुबाती तोर पर करीबन 1.5 शाल के लिए internet और calling बिलकुल free करदी। और वो भी 4G network जिसका speed 50 mbps से भी ज्यादा था।
अभी भी jio network india मे सबसे आगे है। इसका बराबरी कोई नेही कर सकता। इसका speed और price सबसे सस्ता है। जब से jio आया है तभी से video call का इस्तेमाल बोहुत ही बढ़ गेया है।
Video Call क्या है? What Is Video Call In Hindi
Normally हम दो तरहा की call करते है एक voice call और दूसरा video call। video call में voice + video file दोनों एक साथ internet के जरिये transfer होता है। video call करने के लिए आप के device में camera होना चाहिए। video call को आप mobile, computer, tablet इत्यादि devices में कर सकते हैं।
Laptop Me Video Call Kaise Kare?
दोस्तों अगर आप के पास laptop है तो आप उसमे video calling कर सकते है। laptop में inbuilt camera और mic होता है। सबसे पहले आप test कर लीजिये की आप का camera काम कर रहा है या नेही। इसके लिए आप online webcam tester website का इस्तेमाल कर सकते है।
Video calling करने के लिए आप को video call software को install करना पड़ेगा। नीचे मेने कुछ software का नाम बताया है जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे best है skype। आप इसमे एक account बना लीजिये। account बनाना बोहुत ही आसान है। उसके बाद contact add करके आप free में video call कर सकते हैं।
Also Read -:
- IMO Video Calling App Kya
- Instagram Se Photo Kaise Download Kare
- 15 Best Free Online Photo Editor
- Top 10 Online Paise Kamane Ka Tarika
Desktop में Video Calling कैसे करें?
Laptop के तरहा desktop में inbuilt camera नेही होता है। desktop में आप को external webcam लगाना पड़ेगा। और microphone भी लगाना पड़ेगा। लेकिन किसी किसी webcam मे inbuilt mic भी होता है। ये आपको Rs.2000 या 2500 के अंदर मिल जाएगी। Logitech company का webcam आछ है और सस्ता भी।
Webcam को desktop में connect करके उसका driver install कर दीजिये उसके बाद ये work करेगा। फिर video calling का software डाल के account बनाके video calling कर सकते है। जेसेकी मेने ऊपर बताया आप skype, line, imo और दूसरे software का इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile Tablet पर Video Calling कैसे करते हैं?
Mobile में video calling करना सबसे आसान तरीका है। आज के time पे जो भी mobile market में उपलब्ध है उनमे high quality camera और mic available है। जिससे video calling का अनुभब बोहुत ही बढ़िया होता है।
Playstore में आप को बोहुत सारा application मिल जाएगा video call के लिए। video call के लिए सबसे best है whatsapp। क्यूँ की ये app सभी इस्तेमाल करते हैं। इसके अलबा आप facebook, google duo, imo, skype इत्यादि मे video call कर सकते हो।
तो अभी आप को पता चल गेया होगा की video call kaise kare। इसेक अलाबा आप without app के भी call कर सकते हो।
Jio Mobile Me Video Call Kaise Karte Hain
jio phone मे video calling करने के लिए आप JioVideoCall app को install करके call कर सकते हो। या नेही तो आप native video call भी कर सकते हो। सभी jio phone में native video calling feature उपलब्ध है। तो आप बिना internet के jio से jio video call कर सकते हो।
बिना Internet के Video Call कैसे करते हैं
जी हाँ दोस्तों हम बिना किसी internet के भी video calling कर सकते हैं। इसको native video calling कहा जाता है। ये एक feature होता है जो हर एक mobile में नेही होता है। लेकिन अभी ये feature हर एक mobile में आने लगी है।
इसमे आप को किसि भी प्रकार की third party app की ज़रूरत नेही है। और इसमे आप को data को on करने की भी ज़रूरत नेही है। इसमे आप का internet data balance भी इस्तेमाल नेही होता है। ये feature network service provider और mobile brand मिलकर एक selected mobile phone में डाल ते हैं।
इसमे video call करना बोहुत ही आसान है। आप को बस dial pad में number dial करना है और dial करते ही बहा पर आप को video calling का option दिखाई देगा।
ये native video calling के लिए बोहुत ही high speed data connection की ज़रूरत पड़ती है इसीलिए ये feature 3G, 4G network में support करता है।
Conclusion
दोस्तों मे ऊमीद करता हूँ की video call kaise kare आप को पता चल गेया होगा। सबसे आछा है native video calling जो की without internet के चलती है। post कैसा लगा comment करके नीचे ज़रूर बताना। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे YouTube channel को subscribe कर सकते हैं।
धन्यबाद