Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye | कंप्यूटर में WhatsApp कैसे Download करें

हैलो दोस्तों आज के इस article मैं हम आपको Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye के बारे मैं पूरी जानकारी देंगे। केसे आप WhatsApp को अपने Computer मैं चला सकते है और वो भी बिना किसी रुकाबट के, नीचे दिये गए पूरी details से आप जानपाओगे।

जेसे की आपको पता है WhatsApp सबसे चाहिते app है, क्यूंकी इसका user interface सबसे आसान है। हालाकी आज के time मैं बोहोत सारे third party apps आ रहे है पर कोई WhatsApp जेसा नहीं है। इस article मैं हम आपको WhatsApp को केसे अपने pc और laptop मैं चलाएंगे उसके बारे मैं पूरी details देंगे। तो जुड़े रहे हमारे साथ और लेख का मज़ा उठाईए।

क्या हम लैपटॉप पर व्हाट्सएप चला सकते हैं?

हाँ जरूर। आप आराम से अपने laptop मैं whatsapp चला सकते है। पहले तो ये option नहीं था पर अब new update के बाद आप अपने pc और laptop मैं WhatsApp चला सकते है। वेसे तो आपको third party apps मिलजाएंगे बोहोत पर whatsapp को अपने pc मैं चलाने की दो उपाए है।

आप whatsapp web इस्त्माल कर सकते हो, नहीं तो आप whatsapp app अपने pc मैं download कर सकते हो। येही दो उपाए आपके लिए और आपके pc और laptop के लिए safe है। आज कल third party app भरोसे लायक नहीं है।

तो official WhatsApp for pc software को download करे और चैटिंग का मज़ा उठाईए। आज कल काफी नया नया update आ चुका है WhatsApp के लिए जो की आपके इस्त्माल को आसान कर देगा। नए नए feature के साथ आपके चैटिंग होगा अब easy और simple।

WhatsApp Logo

कंप्यूटर में WhatsApp चलाने के तरीके

Computer मैं WhatsApp चलाने के बोहोत ही तरीके है पर इन मैं से कई तरीके आपके system के लिए हानिकारक हो सकता है। सिर्फ दो ही तरीके है जिसको इस्त्माल करके आप आराम से whatsapp चला सकते है।

एक whatsapp web और दुशरा whatsapp for pc। WhatsApp web बोहोत ही आसान तरीका है जो आपको अपने pc से लेके tablet और laptop तक सारे device मैं चल सकता है। आप google पे जाके whatsapp web search करते हो, उसके बाद आप whatsapp web पे क्लिक करके कुछ instructions और एक QR code देखने को पाओगे।

उसके बाद अपने मोबाइल पे WhatsApp open करके right corner पे दिये गए options को click करके linked devices पे क्लिक करे। उसके बाद अपने pc मैं दिखाये गए QR code को scan करे। scan करने के बाद आपका whatsapp pc मैं login हो जाएगा और आप आराम से इस्त्माल कर पाओगे। दुशरा WhatsApp PC Download करके आप pc, और laptop मैं whatsapp चला सकते हो। नीचे दिये गए link से whatsapp for pc को download करे। नए नए features का मज़ा उठाईए।

इसे भी पढ़ें –

कंप्यूटर में WhatsApp कैसे Download करें?

अब WhatsApp pc और laptop के लिए download करना आसान है। नीचे दिये गए steps को follow करे और whatsapp को अपने pc मैं install करे।

  1. नीचे दिये गए whatsapp for pc download link मैं click कीजिये।
  2. उसके बाद app को अपने pc और laptop मैं install करे।
  3. अपने phone number login करके whatsapp को इस्त्माल करे।
Mobile and Tablet
Android
Mobile
iOS
Desktop
Windows PC
Download WhatsApp playstoreDownload WhatsApp appstoreDownload WhatsApp microsoft

Conclusion

ये था pc मैं whatsapp चलाने के तरीके। आप आराम से ऊपर दिये गए steps को follow करके pc मैं whatsapp चला सकते है। अगर आपको कोए issues हो तो आप नीचे comment करे हम आपको तुरंत ही तुरंत जवाब देने का प्रयास करेंगे। एसे ही pc related tips के लिए हमारे blog को follow करे।
धन्यबाद।

Leave a Comment