दोस्तों, क्या आपका फोन भी हैंग हो रहा है? क्या आप जानना चाहते हैं की Phone Hang Kare To Kya Kare? या फिर फोन हैंग समस्या का समाधान क्या है? ये सारे सबलों के सही जबाब इस ब्लॉग पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
इस पोस्ट में, मे आपको बताऊंगा की फोन हैंग होने पर हममे क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखे ताकि हमारा फोन खराब ना हो। तो चलिये सबसे पहले ये जान लेते हैं की आखिर फोन हैंग क्यूँ होता है।
Phone Hang क्यूँ होता है?
Mobile Hang होने का कारण कई सारे हो सकते हैं। ये कहना थोड़ा मुसकिल है की फोन हैंग क्यूँ हो रहा है। लेकिन हम कुछ steps को follow करके ये पता लगा सकते हैं की आखिर फोन क्यूँ हैंग हो रहा है।
अगर आपका फोन पुराना हो चुका है यानि की 3 4 साल हो गया है और हैंग हो रहा है तो ये थोड़ा कम परेसानी वाली बात है। लेकिन अगर आपका phone नया है और कुछ ही दिनों में वो हैंग हो रहा है, तो फिर एक चिंता की बिसय है।
Phone Hang होने का कई सारे प्रमुख कारण हो सकते हैं। जेसे की;
- Phone software updated नेही है।
- Phone का storage full हो गया है।
- Phone में हद से ज्यादा Apps installed है।
- Phone गर्म हो जाना।
- Phone की battery damage है।
- Phone की screen में problem है।
- Phone में कोई unsupported application installed है।
- Phone की internal parts damage है।
- Phone बार बार हात से गिरकर।
तो बोहुत सारे चिजे हैं जिसके बजेसे फोन हैंग होता है। तो चलिये आब जानलेते हैं की कैसे check करे अपने मोबाइल को।
फोन हैंग समस्या का समाधान क्या है?
अगर आपका मोबाइल बार बार हैंग हो रहा है तो आप घर बेठे चुटकियों में समाधान कर सकते हैं। आपको step by step मोबाइल का हर एक settings को check करना पड़ेगा। इसके अलाबा आपको कुछ चिजे देखना पड़ेगा की आपके मोबाइल में वो सारे चिजे updated है या नेही।
तो नीचे मेने फोन हैंग होने का कुछ प्रमुख कारण का solution बताया है, आप इसे एक बार ज़रूर try कीजिये। आपका समस्या समाधान हो जाएगा।
1- Phone Software Update Check कीजिये
दोस्तों कई बार हमारा mobile का android version updated नेही होता है। जिसके बजेसे फोन हैंग होना चालू कर देता हैं। दरअसल अगर आप अपना फोन का Android अपडेट नेही करेंगे तो, आपके mobile में installed application पुराना android के साथ तालमेल नेही बना पते हैं। मतलब software support नेही करता है, जिसके बजेसे मोबाइल हैंग करने लगता है। तो सबसे पहले आपका मोबाइल का Android version up to date है की नेही check कीजिये। check करने के लिए आप Mobile Settings > Software update > Check update मे जाके देख सकते हैं।
2- Phone Storage Full है की नेही Check कीजिये
दोस्तों ये सबसे common और प्रमुख कारण होता है, जिसके बजेसे फोन हैंग हो जाता है। आज कल सब लोग WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। और WhatsApp messages में आने वाली Photos, Videos और Documents automatically download होके फोन storage में save हो जाती है। जिसके बजेसे storage full हो जाता है और phone हैंग करने लगता है। तो अगर आपका storage full हो गेय है तो आप कुछ files को transfer और delete कर दीजिये। ताकि storage में free space रहे और मोबाइल फास्ट चल सके।
3- Too Many App Installed on Phone
बोहुत सारे लोग क्या करते हैं की, फोन में तरहा तरहा की App को installed कर देते हैं। जिसके बजेसे storage full हो जाता है और phone के RAM memory के ऊपर ज्यादा pressure पड़ता है। RAM memory भी full हो जाता है। आप जितना ज्यादा App install करोगे, फोन को उतनाही ज्यादा RAM memory चाहिए उसे चलाने के लिए। जिसके बजेसे फोन हैंग होने लागत है। Unnecessary Apps को uninstall कर दीजिये।
4- Phone गर्म हो जाना
लोग आज कल phone का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही करने लगे हैं। मतलब बोहुत देर तक फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। Social media, YouTube, gaming में घंटो time spend कर देते हैं। अगर आप फोन को इनते लंबे समय तक बिना रुके इस्तेमाल करेंगे तो फोन heat यानि गर्म होने लगता है। कोई भी device का लगातार इस्तेमाल करने से वो heat produce करता है। और येसे में device का processing power slow हो जाता है और फिर वो हैंग करने लगता है। तो आप मोबाइल को सीमित समय के लिए इस्तेमाल करे overuse बिलकुल ना करे।
5- Battery Damage हो जाना
Battery damage होने से भी फोन हैंग होने लगता है। कुछ दिन बाद फोन battery की life कम हो जाती है और वो damage हो जाती है। जिसके बजेसे वो पर्याप्त power प्रदान करना नेही कर पता। ये battery damage problem नए फोन में भी हो सकता हैं। Manufacturing defect भी इसकी एक बजह हो सकता है।
6- Phone Touch Screen Problem हो सकता है
टच स्क्रीन में कई बार दिकत देखने को मिलती है। चाहे फोन नया हो या पुराना screen problem एक common problem है। फोन का touch screen अगर गड़बड़ है तो फोन हैंग होगा। कई बार फोन में Ghost Touch का issue देखने को मिलता है। जिसके बजेसे फोन का screen अपने आप ही काम करने लगता है और येसे में फोन हैंग हो जाता है।
7- Unwanted App Install ना करे
कई बार लोग किसी भी प्रकार की unwanted unsecured app को install कर देते हैं। कई सारे crack वाले application या third party app provide करने वाला site से app को install करने के बजेसे फोन हैंग करने लगता हैं। इन सारे unsecured apps के अंदर malicious code होता है जिसके बजेसे फोन का function process ठीक से काम नेही करता और हैंग होने लगता है।
8- Phone Internal Parts Damage हो जाना
कई बार फोन के अंदर यानि motherboard या chipset में internal damage हो जाता है। ये Manufacturing defect के बजेसे से होता है। इसकी पहचान करना थोड़ा मुसकिल है। इसके लिए आप company support यानि customer care से help ले सकते हैं।
9- Phone बार बार हात से गिरना
दोस्तों, कई बार हमारे हाथों से मोबाइल बार बार गिर जाता है। जिसके बजसे फोन के hardware में problem हो जाता है। बार बार गिरने के बजेसे phone की internal body parts damage हो जाता है जिसके बजेसे फोन हैंग होता है।
निसकर्ष
दोस्तों अगर आपका फोन बार बार हैंग हो रहा है तो आप ऊपर दिये गए सारे steps को check करे। Phone Hang Problem को Solve करने के लिए ये blog post आपको काफी मदत करेगा। Mobile फोन हैंग होने से रोकने के लिए ये सारे टिप्स बोहुत ही कामके है। अगर ये सारे tips काम ना आए तो इसका मतलब आपको service center पे संपर्क करना पड़ेगा। आशा करता हूँ की ये ब्लॉग पोस्ट आपको काफी मदत करेगा। अगर आपका कोई सबाल है तो नीचे comment ज़रूर कीजिये। और येसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे blog पर आते रहे।
धन्यबाद…